उत्‍तराखंड में एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले को 8674 दौड़ में

उत्‍तराखंड के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस की सीटों पर दाखिले के लिए कुल 8674 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 01:15 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:27 PM (IST)
उत्‍तराखंड में एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले को 8674 दौड़ में
उत्‍तराखंड में एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले को 8674 दौड़ में

देहरादून, [जेएनएन]: राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस की सीटों पर दाखिले के लिए कुल 8674 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। साथ ही, एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने स्टेट मेरिट भी जारी कर दी है। 24 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा।

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अब नीट के माध्यम से दाखिले होते हैं। इनमें 15 फीसद ऑल इंडिया और अन्य राज्य कोटे की सीट हैं। उत्तराखंड में इस बार नीट यूजी के लिए पहली बार सेंट्रलाइज काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 16 जुलाई से ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी। इन छह दिन में करीब 8674 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए पंजीकरण कराया है। 

शुक्रवार एक बजे तक पंजीकरण किया गया। विवि के कुलसचिव डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि पंजीकरण पूरा होने के बाद स्टेट मेरिट जारी कर दी गई है। इसी के आधार पर अब सीट आवंटन होगा। उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट ऑनलाइन विवि की वेबसाइट पर जारी की गई है। इसके बाद 24 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि एमबीबीएस के लिए दून और हल्द्वानी मेडिकल के लिए सर्वाधिक आवेदन किए गए हैं।

नीट काउंसिलिंग में कब क्या 

 -प्रथम राउंड 

-स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रदर्शन-21 जुलाई। 

-रिजल्ट जारी-24 जुलाई। 

-आवंटित कॉलेज में दाखिला-31 जुलाई तक। 

-द्वितीय चरण

-विकल्प चयन व सीट अपग्रेडेशन-आठ अगस्त से 15 अगस्त। 

-रिजल्ट जारी-19 अगस्त। 

आवंटित कॉलेज में दाखिला-25 अगस्त। 

-मॉपअप राउंड (दून मेडिकल कॉलेज में)

रिपोर्टिंग व सीट आवंटन-27 अगस्त। 

ऑन स्पॉट ऐडमीशन-28 अगस्त। 

-कॉलेज स्तर पर सीट आवंटन 

-रिक्त सीटों की जानकारी-29 अगस्त। 

-दाखिले की अंतिम तिथि-31 अगस्त।

यह भी पढ़ें: सरकार ने हिमालयन कॉलेज के लिए तय किया शुल्क

यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सेना को सौंपने की हो रही तैयारी

chat bot
आपका साथी