आठ डिग्री कॉलेजों के लिए 6.85 करोड़ जारी

प्रदेश सरकार ने आठ सरकारी डिग्री कॉलेजों के भवनों के निर्माण के लिए 6.85 करोड़ से ज्यादा धनराशि दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 09:28 PM (IST)
आठ डिग्री कॉलेजों के  लिए 6.85 करोड़ जारी
आठ डिग्री कॉलेजों के लिए 6.85 करोड़ जारी

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश सरकार ने आठ सरकारी डिग्री कॉलेजों के भवनों के निर्माण के लिए 6.85 करोड़ से ज्यादा धनराशि दी है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के विधानसभा क्षेत्र चकराता के डिग्री कॉलेज को भी 54.62 लाख रुपये की किस्त जारी की गई।

उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद ब‌र्द्धन ने सरकारी डिग्री कॉलेजों को निर्माण कार्यो के लिए उच्च शिक्षा निदेशक को धनराशी जारी की है। निदेशक को धनराशि कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त करने को कहा गया है। नैनीताल जिले के बेतालघाट कॉलेज को 89.75 लाख, कोटाबाग कॉलेज को 92 लाख, बागेश्वर जिले के कपकोट कॉलेज को 33.40 लाख, पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली को 99.40 लाख, चमोली जिले के नागनाथ पोखरी कॉलेज को 79.38 कॉलेज व नंदासैंण कॉलेज को 1.19 करोड़, देहरादून जिले के चकराता कॉलेज को 54.62 लाख और पौड़ी जिले के पाबौ कॉलेज को एक करोड़ 17 लाख व 90 हजार रुपये जारी किए गए हैं।

प्रमुख सचिव ने उच्च शिक्षा महकमे को निर्माण कार्यो की उक्त धनराशि का इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 तक करने के आदेश दिए हैं। निर्माण कार्यो के लिए अगली किस्त पाने के लिए उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को मुहैया कराना होगा।

chat bot
आपका साथी