IPL की बोली में शामिल होंगे उत्तराखंड के 20 क्रिकेटर, इन्होंने कराया पंजीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2021 के ऑक्शन के लिए स्टेज सजने को तैयार है। ऑक्शन में उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए पंजीकरण करा दिया है। प्रदेश के 20 क्रिकेटरों ने आइपीएल के लिए पंजीकरण कराया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 02:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 02:00 PM (IST)
IPL की बोली में शामिल होंगे उत्तराखंड के 20 क्रिकेटर, इन्होंने कराया पंजीकरण
IPL की बोली में शामिल होंगे उत्तराखंड के 20 क्रिकेटर, इन्होंने कराया पंजीकरण।

जागरण संवाददाता, देहरादून। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2021 के ऑक्शन के लिए स्टेज सजने को तैयार है। ऑक्शन में उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए पंजीकरण करा दिया है। प्रदेश के 20 क्रिकेटरों ने आइपीएल के लिए पंजीकरण कराया है। अब देखना होगा कि आगामी 18 फरवरी को कितने खिलाड़ियों को खरीदार मिलते हैं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) हर वर्ष आइपीएल ऑक्शन का आयोजन करता है। इसमें आइपीएल में प्रतिभाग करने वाली टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाकर उन्हें खरीदती हैं। ऑक्शन में शामिल होने के लिए खिलाडिय़ों को अपनी प्रदेश एसोसिएशन के माध्यम से पंजीकरण कराना होता है। ऑक्शन का टिकट प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि खिलाड़ी प्रदेश की क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत होने के साथ ही राज्य की सीनियर टीम का सदस्य रहा हो। इस बार आइपीएल का ऑक्शन चेन्नई में होना है। 

इन्होंने कराया पंजीकरण

कुनाल चंदेला, जय बिस्टा, करनवीर कौशल, अवनीष सुधा, दीक्षांशु नेगी, आर्य सेठी, कमल सिंह, अग्रिम तिवारी, अंकित मनोरी, आकाश मधवाल, इकबाल अब्दुल्ला, देवेंद्र बोरा, निखिल कोहली, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, सौरव रावत, दीपक धपोला, संयम अरोरा, तनुष गुसाईं और सुमित जुयाल। 

22 से होंगी यूओयू की परीक्षाएं

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) की शीतकालीन सत्र 2020 की वार्षिक परीक्षाएं  22 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने कहा कि शीतकालीन सत्र की वार्षिक परीक्षा और ग्रीष्कालीन सत्र 2019-20 में जो विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं उनकी परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र 2020-21 के सेमेस्टर प्रणाली वाले छात्रों  की परीक्षाएं बाद में होगी। प्रो. पंत ने कहा कि परीक्षाएं राज्य के 47 परीक्षा केंद्रों पर होंगी। 18227 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी के बाद सभी परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Womens Senior ODI Trophy: अभ्यास मैच खलने दून आएंगी हिमाचल और दिल्ली की टीमें

chat bot
आपका साथी