नगर निकाय चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 1912 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

सूबे में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को कुल 1912 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 09:41 AM (IST)
नगर निकाय चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 1912 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
नगर निकाय चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 1912 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों का सैलाब उमड़ पड़ा। कुल 1912 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इससे पहले 20 अक्टूबर को 96 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे। इसके साथ ही प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर अब 2008 हो गई है।

सात नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषद और 38 नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ हुई। पहले दिन सभी पदों पर 96 नामांकन हुए थे। 21 अक्टूबर को अवकाश था। सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन राज्यभर में उम्मीदवारों ने उत्साह के साथ नामजदगी के पर्चे भरे। हालांकि, महापौर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर नामांकन कम हुए, लेकिन पार्षद, सभासद व सदस्यों पदों के लिए उम्मीदवारों ने खासा उत्साह दिखाया। महापौर के लिए 16 व पार्षदों के लिए 558 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।

नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर 126 और सभासद पदों पर 760 नामांकन हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 98 और सदस्य पदों के लिए 354 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को अंतिम दिन है। ऐसे में तीसरे दिन भी नामांकन दाखिल करने को भीड़ उमड़ना लगभग तय है। उधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक भी नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे। नामांकन पत्र पांच बजे तक दाखिल होंगे।

यह भी पढ़ें: भाजपा के देहरादून से मेयर पद के प्रत्याशी ने भरा नामाकंन

यह भी पढ़ें: पूर्व दर्जाधारी राजेंद्र शाह ने कांग्रेस के पूर्व विधायकों के खिलाफ खोला मोर्चा

chat bot
आपका साथी