चार विधानसभा के 15 हजार वोटरों के लिए बनेंगे 19 नए बूथ, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून की चार विधानसभाओं में नौ पोलिंग केंद्र पर 14 सौ से ज्यादा मतदाता पर 19 नए मतदेय स्थल बनाए जाएंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 01:00 PM (IST)
चार विधानसभा के 15 हजार वोटरों के लिए बनेंगे 19 नए बूथ, पढ़िए पूरी खबर
चार विधानसभा के 15 हजार वोटरों के लिए बनेंगे 19 नए बूथ, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। जनपद की चार विधानसभाओं में नौ पोलिंग केंद्र पर 14 सौ से ज्यादा मतदाता पर 19 नए मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही इन बूथों के निरीक्षण और संवेदनशीलता का अध्ययन किया जाएगा। 

जनपद की 10 विधानसभाओं में अभी तक 1794 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मगर, नौ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 14 सौ से ज्यादा मतदाता हैं। ऐसे में सहसपुर के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में दो, धर्मपुर के राजकीय बालिक इंटर कॉलेज कारगी में दो, लक्ष्मण विद्यालय पथरीबाग में दो, एसजीआरआर डिग्री कॉलेज सिंगलमंडी में दो, छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में तीन, प्राथमिक विद्यालय लक्खीबाग में दो, जूनियर हाईस्कूल ब्रह्मपुरी में दो, राजपुर में गुरुनानक दून वैली पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में दो, मसूरी के जीआरसी जूनियर स्कूल घंघोड़ा और एशियन ओक्स ऐकेडमी कंडोली में दो मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है। इन बूथों में करीब 15 हजार 560 मतदाता हैं। अलग बूथ बनने से मतदाताओं को सुविधा होगी। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह की आमदनी घटी, संपत्ति 1.28 करोड़ बढ़ी

यह भी पढ़ें: लोकसभ चुनाव: उत्तराखंड में क्लीन स्वीप की हैट्रिक पर नजर

chat bot
आपका साथी