शीघ्र कार्रवाई न हुई तो 15 से करेंगे बेमियादी अनशन

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : विद्यालय प्रशासन द्वारा बेटे को प्रवेश न दिए जाने और शिक्षा के अधिकार स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 01:00 AM (IST)
शीघ्र कार्रवाई न हुई तो 15 से करेंगे बेमियादी अनशन
शीघ्र कार्रवाई न हुई तो 15 से करेंगे बेमियादी अनशन

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

विद्यालय प्रशासन द्वारा बेटे को प्रवेश न दिए जाने और शिक्षा के अधिकार से वंचित रखने के विरोध में अभिभावक उमाशंकर का धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कार्रवाई न होने पर शुक्रवार से बेमियादी अनशन की चेतावनी भी दी।

विदित हो कि छह दिन पूर्व ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल मुनिकीरेती के बाहर पिता उमाशंकर वर्मा ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र गौतम वर्मा नर्सरी कक्षा से ही इस विद्यालय का छात्र रहा है। लेकिन अब दसवीं में अंक कम आने पर विद्यालय में उसे आगे की पढ़ाई के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। उनका आरोप है कि विद्यालय प्रधानाचार्य जानबूझ कर उनके पुत्र को शिक्षा के अधिकार से वंचित रख रहे हैं। उन्होंने सोमवार को पूरे मामले से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने मामले मे हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनके पुत्र को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाता तो वह 15 दिसंबर से विद्यालय में बेमियादी अनशन करेंगे। उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल को भी प्रेषित की है। सोमवार को उनके साथ धरने पर प्रयत्न सामाजिक संस्था के संस्थापक अश्वनी गुप्ता, जयप्रकाश कोठारी, संतोष शास्त्री, गणेश्शर्मा आदि बैठे।

chat bot
आपका साथी