लोनिवि नहीं हटा रहा लालपुल-बिनोऊ मार्ग से मलबा

संवाद सूत्र, साहिया: लालपुल-बिनोऊ बिरमौ मोटर मार्ग पर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते पिछले छह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 07:54 PM (IST)
लोनिवि नहीं हटा रहा लालपुल-बिनोऊ मार्ग से मलबा
लोनिवि नहीं हटा रहा लालपुल-बिनोऊ मार्ग से मलबा

संवाद सूत्र, साहिया: लालपुल-बिनोऊ बिरमौ मोटर मार्ग पर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते पिछले छह माह से यातायात ठप है। मार्ग पर जगह-जगह पड़ा मलबा लोनिवि ने अभी तक नहीं हटाया। मार्ग पर बोल्डर पड़े होने के चलते बिनोऊ, बंतोऊ, बिरमौ आदि कई गांवों के ग्रामीणों को उपरौली होते हुए 30 किमी. अतिरिक्त सफर करने को विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता को समस्या बताई, लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं की गई। मोटर मार्ग पर छह माह से यातायात ठप होने की वजह से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर मार्ग न खुलने पर लोनिवि के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

बता दें कि लालपुल-बिनोऊ बिरमौ मोटर मार्ग का लोकार्पण आनन-फानन में कांग्रेस सरकार में काबिना मंत्री रहे प्रीतम ¨सह ने किया था। अगस्त माह में मूसलाधार बरसात से लालपुल-बिनोऊ बिरमौ मोटर मार्ग पर पहाड़ दरकने पर जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिसके चलते यातायात ठप हो गया। छह माह गुजरने के बाद भी लोनिवि ने मोटर मार्ग पर आए मलबे को नहीं हटाया है। जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को अपनी नकदी फसलों को 30 किमी अतिरिक्त लंबा सफर तय कर साहिया की कृषि उत्पादन मंडी समिति में पहुंचाना पड़ रहा है। जिससे किसानों को ज्यादा भाड़ा चुकाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में हो रही है। ग्रामीण सूरत ¨सह, परम ¨सह, सरदार ¨सह, मुकेश, कुंदन ¨सह, गजय ¨सह आदि का आरोप है कि विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने की मांग की गई है, लेकिन लोनिवि अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं और समस्या हल करने के प्रति गंभीर नहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्या हल न होने पर ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उधर, लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता वीएल भट्ट के अनुसार लालपुल-बिनोऊ बिरमौ मोटर मार्ग पर अभी भी काफी कार्य शेष बचा हुआ है, उसके बावजूद ठेकेदार को सड़क से मलबा हटाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी