दूसरों के अधीन नौकरी करने की मानसिकता बदलें युवा

जागरण संवाददाता, देहरादून: अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 10:15 PM (IST)
दूसरों के अधीन नौकरी करने की मानसिकता बदलें युवा
दूसरों के अधीन नौकरी करने की मानसिकता बदलें युवा

जागरण संवाददाता, देहरादून: अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक में अपर निदेशक (उद्योग) सुधीर चंद्र नौटियाल ने कहा कि आज युवा नौकरी का सपना देखता है। इसी सपने के साथ वह सालों तक संघर्ष करता रहता है। लेकिन वह दूसरों के अधीन नौकरी करने के बजाय स्वयं दूसरों को रोजगार देने के बारे में नहीं सोचते। कहा कि युवाओं को समझना चाहिए कि हर किसी को नौकरी मिल पाना संभव नहीं है। ऐसे में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए बेरोजगारी का खात्मा किया जा सकता है।

मंगलवार को पटेलनगर स्थित उद्योग निदेशालय भवन में आयोजित बैठक में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों का तेजी से विकास के साथ लोगों को उनके प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर अपर निदेशक (उद्योग) ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों का विकास देश का विकास सुनिश्चित कर सकता है। निसबड की क्षेत्रीय प्रमुख पूनम सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कौशल विकास के अनेकों कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। यदि युवाओं ने अपने भीतर हुनर पैदा कर दिया तो उन्हें कामयाबी मिलकर ही रहेगी। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा ऋण योजना समेत कई योजनाएं संचालित कर रही है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यम की ओर रूख करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी