एमडीडीए ने पांच दुकानें और एक टावर किया सील

जागरण संवाददाता, देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 01:01 AM (IST)
एमडीडीए ने पांच दुकानें और एक टावर किया सील
एमडीडीए ने पांच दुकानें और एक टावर किया सील

जागरण संवाददाता, देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए पांच दुकानों व एक मोबाइल टावर को सील कर दिया।

एमडीडीए सचिव पीसी दुमका के मुताबिक सेवला कला में चंद्रबनी रोड पर बीएस लामा ने पाच दुकानों का निर्माण किया है। निर्माण के लिए नक्शा भी पास नहीं कराया गया और चालान काटने पर भी काम बंद नहीं किया गया। जबकि इसको लेकर निर्माणकर्ता को कई अवसर दिए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पाचों दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं, सेवला कला में ही एक तीन मंजिला आवासीय भवन के ऊपर बिना ले-आउट पास कराए टावर खड़ा कर इसका संचालन भी किया जा रहा है। इस मामले में भी चालान के बाद अनाधिकृत टावर का संचालन बंद नहीं किया गया, लिहाजा टावर को सील कर दिया गया। साथ ही इसे डिसमेंटल करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। सचिव दुम्का के अनुसार अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अन्य मामलों में जल्द सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सीलिंग टीम में सहायक अभियंता एमएन जाशी, एमके जोशी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी