अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने तानी मुंिट्ठयां

जागरण संवाददाता, देहरादून: ढाई माह से वेतन को तरस रहे सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 10:14 PM (IST)
अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने तानी मुंिट्ठयां
अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने तानी मुंिट्ठयां

जागरण संवाददाता, देहरादून: ढाई माह से वेतन को तरस रहे सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने मुंिट्ठयां तान ली हैं। वेतन भुगतान न होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ 25 मई से देहरादून मे मुख्य शिक्षा अधिकारी पर बेमियादी धरना शुरू कर देगा। संघ के मंत्री अनिल नौटियाल ने कहा कि अशासकीय स्कूलों, खासकर जूनियर हाई स्कूलों में हालात ज्यादा खराब हैं। वेतन न मिलने से शिक्षकों के साथ सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। तीन हजार से ज्यादा शिक्षक-कर्मचारी इससे परेशान हैं। अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को मार्च से वेतन नहीं मिला है। अब मई का महीना भी खत्म होने को है और वेतन नहीं आया है। नौटियाल ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षकों से अपेक्षा करती है कि वो अपने दायित्वों को शत प्रतिशत निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक पूरी तरह से वेतन पर निर्भर हैं। सरकार को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों के समान समय पर वेतन मिल जाए।

chat bot
आपका साथी