ंग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, देहरादून: ग्राफिक एरा के ग्राफेस्ट में भावी पीढ़ी की सृजनशील सोच के दर्शन हुए। जिसम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 11:00 PM (IST)
ंग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा का रहा दबदबा
ंग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, देहरादून: ग्राफिक एरा के ग्राफेस्ट में भावी पीढ़ी की सृजनशील सोच के दर्शन हुए। जिसमें तीन दिन इंजीनिय¨रग, मैनेजमेंट व उद्योग जगत से जुड़े रोचक मुकाबले हुए। इन प्रतियोगिताओं में ग्राफिक एरा विवि ने पहला स्थान प्राप्त किया।

ग्राफेस्ट में आयोजित रोबो वॉर में ग्राफिक एरा विवि के मानस उपाध्याय, अंकित सेमवाल, ग्यासुदीन व अभिजीत रॉय की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। रोबो रेस में ग्राफिक एरा हिल विवि के दीपक सिंह रावत, विशाल ममगाईं, संजय सिंह शाही व मनीष जुगरान की टीम पहले स्थान पर रही। डिजाइन यॉर कैनवास में ग्राफिक एरा हिल की श्वेता खुल्लर पहले स्थान पर रही। मैनेजमेंट से जुड़ी कंप्यूटर कोडिंग-डिकोडिंग में ग्राफिक एरा विवि के हार्दिक अव्वल रहे। बायोटेक की बैक्टीरिया आर्ट प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा हिल के अक्षत बडोला विजयी रहे। फार्मूला वन कार के मॉडल में ग्राफिक एरा को प्रथम स्थान मिला। इनोवेटिव आइडिया ऑफ द ईयर प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा के उज्ज्वल कोहली व वैभव मिश्रा की टीम सबसे आगे रही। बिजनेस मॉडल ऑफ द ईयर में विवि के अजय पांडिया को पहला स्थान मिला। बैंड वॉर में दोनों विवि की संयुक्त टीम ने अपनी धाक जमाई। नुक्कड़ नाटक में ग्राफिक एरा हिल भीमताल के वत्सल की टीम ने प्रथम स्थान पाया। ग्रुप डांस की इंडियन कैटेगरी में जीईएचयू के बिरसा ग्रुप और वेस्टर्न में ग्राफिक एरा के इंक्रेडेबिल्स ने पहला स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य के इंडियन वर्ग में ग्राफिक एरा की मेघना व शगुन और वेस्टर्न में एसजीआरआर कॉलेज के हिमांशु व अभिनय ने पहला स्थान पाया। युगल गीत में ग्राफिक एरा के अक्षय व शारिक ने और वेस्टर्न में रिवाज व सृष्टि राणा ने जीत हासिल की। सोलो सिंगिंग में ग्राफिक एरा हिल की अक्षितिका को प्रथम, वेस्टर्न में ग्राफिक एरा के विवश्वान को प्रथम, सोलो डांस इंडियन में उत्तरांचल विवि के मोहित प्रथम व वेस्टर्न में ग्राफिक एरा के अंशुमन को पहला स्थान मिला। एंक¨रग में ग्राफिक एरा के आकाश त्यागी व करीना सबलोक अव्वल रहे। रविवार को सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आरसी जोशी, कुलपति डॉ. लोकमान एस पालनी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला आदि उपस्थित रहे।

जमकर थिरके छात्र

रविवार की शाम को युवा डीजे वैन मून ने सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। इस दौरान छात्र जमकर थिरके।

chat bot
आपका साथी