स्नूकर क्लबों में 15 नाबालिग नशे का सेवन करते मिले

जागरण संवाददाता, देहरादून: नशे का अड्डा बन चुके स्नूकर व बिलिय‌र्ड्स क्लबों पर सोमवार को पुलिस ने ता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST)
स्नूकर क्लबों में 15 नाबालिग नशे का सेवन करते मिले
स्नूकर क्लबों में 15 नाबालिग नशे का सेवन करते मिले

जागरण संवाददाता, देहरादून: नशे का अड्डा बन चुके स्नूकर व बिलिय‌र्ड्स क्लबों पर सोमवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान पटेलनगर क्षेत्र के कई क्लबों में 15 नाबालिग नशे का सेवन करते पाए गए। जिन्हें पुलिस ने फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके अलावा अधिकांश क्लब बिना लाइसेंस के चलते पाए गए और कई में सिगरेट व अन्य मादक पदार्थो के प्रयोग के भी साक्ष्य मिले। एसपी सिटी ने बताया कि जिन क्लबों में गड़बड़ी मिली है, उनका पुलिस एक्ट में चालान किया जा रहा है।

दून शहर व मसूरी में कुल 67 स्नूकर व बिलिय‌र्ड्स क्लब संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस को पिछले कई दिन से सूचना मिल रही थी कि यहां बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं आते हैं और क्लब संचालक उन्हें नशे का सामान भी मुहैया कराते हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एंटी ड्रग स्क्वायड ने एसपी सिटी अजय सिंह की अगुआई में शाम के समय शहर क्षेत्र के 50 क्लबों में लगातार छापा मारा। एसपी सिटी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई क्लबों में सिगरेट, सिगार मिले हैं। क्लबों में शराब आदि परोसे जाने के संकेत भी मिले हैं। इसके अलावा दो-चार को छोड़कर किसी के पास क्लब चलाने का लाइसेंस नहीं मिला। डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में छह स्नूकर व बिलिय‌र्ड्स क्लबों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है, वहीं कैंट में तीन का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

कहां कितने स्नूकर व बिलिय‌र्ड्स क्लब

थाना क्षेत्र, क्लब

कोतवाली, 7

कैंट, 8

वसंत विहार, 4

डालनवाला, 9

नेहरू कॉलोनी, 7

रायपुर, 4

क्लेमेनटाउन, 4

पटेलनगर, 12

प्रेमनगर, 7

मसूरी, 4

राजपुर, 1

chat bot
आपका साथी