न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देहरादून: हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में बहुजन समाज पार्टी

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 09:55 PM (IST)
न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, देहरादून: हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में बहुजन समाज पार्टी ने नारेबाजी क र प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की।

परेड ग्राउंड में प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि तथाकथित संगठन अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को आतंकित कर रहे हैं। वक्ताओं ने रोहित वेमुला की मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने, सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने, उच्च शिक्षा संस्थानों के ढांचे में बदलाव आदि की मांग रखी। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष अजयपाल, तौसीफ खान, रुपचंद्र मंद्रवाल, अशोक वर्मा, श्याम सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी