आपातकालीन सेवा 108 में जन्में जुड़वा

संवाद सूत्र, साहिया: सोमवार सुबह खतासा निवासी महिला ने पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी साहिया में उपचार

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 09:20 AM (IST)
आपातकालीन सेवा 108 में जन्में जुड़वा

संवाद सूत्र, साहिया: सोमवार सुबह खतासा निवासी महिला ने पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी साहिया में उपचार के लिए आते वक्त आपातकालीन सेवा 108 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। प्री मेच्योर डिलवरी होने से बच्चों की कमजोर हालत को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार खतासा निवासी प्रियंका (22) पत्नी जयपाल ¨सह को सोमवार सुबह करीब 5.45 बजे प्रसव पीड़ा हुई, परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। करीब पंद्रह मिनट बाद गांव पहुंची आपातकालीन 108 से गर्भवती प्रियंका को सीएचसी साहिया के लिए रवाना किया गया। सीएचसी पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। 108 कर्मी जच्चा बच्चा को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां पर चिकित्सक डॉ. कनक लता ने चेकअप के बाद अस्पताल में मशीन की सुविधा न होने पर जच्चा बच्चा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार महिला रविवार को अस्पताल में चेकअप के लिए आयी थी, तभी एहतियात बरतने को कहा था। दोनों बच्चे सातवें माह में पैदा होने के कारण काफी कमजोर थे, इस कारण से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

chat bot
आपका साथी