अद्दाकी व जावलकर में बंटे पांडेय के दायित्व

राज्य ब्यूरो, देहरादून शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में चल रहे प

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:04 AM (IST)
अद्दाकी व जावलकर में बंटे पांडेय के दायित्व

राज्य ब्यूरो, देहरादून

शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अपर सचिव, राज्य संपत्ति, राज्य संपत्ति अधिकारी, प्रोटोकाल, आबकारी तथा आयुक्त आबकारी विनय शकर पांडेय की प्रशिक्षण अवधि तक उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए दो अपर सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि श्रीधर बाबू अद्दाकी को अपर सचिव आबकारी तथा आयुक्त आबकारी का दायित्व दिया गया है जबकि दिलीप जावलकर को अपर सचिव प्रोटोकाल, राज्य संपत्ति, राज्य संपत्ति अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। पूर्व में अपर सचिव मुख्यमंत्री अरविंद सिंह ह्याकी को विनय शंकर पांडेय का लिंक अधिकारी नामित किया गया था, जिसे निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी