तीन साल का हुआ मैक्स अस्पताल

देहरादून: मैक्स अस्पताल ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। अस्पताल की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम मे

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 08:29 PM (IST)
तीन साल का हुआ मैक्स अस्पताल

देहरादून: मैक्स अस्पताल ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। अस्पताल की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कम वक्त में अस्पताल ने अच्छी पहचान बनाई है। मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह ने कहा कि दून से उनके लगाव के कारण ही यह अस्पताल अस्तित्व में आया। मैक्स हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक रजित मेहता ने कहा कि अस्पताल राज्यवासियों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर है। अस्पताल में मैटाबोलिक प्रोग्राम भी शुरू किया गया। चिकित्सक डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि मोटापा कम करने के लिए लोग आहार में बदलाव या व्यायाम करते है। तब भी उन्हें सकरात्मक परिणाम नहीं मिलते। ऐसे में बेरिएट्रिक सर्जरी अपनानी चाहिए। जिनका शुगर नियंत्रित नहीं होता, उन्हें लैप्रोस्कोपिक डायबिटीज मैनेजमेंट सर्जरी करवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी