वीरपुर में टंकी निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ग्राम पंचायत वीरपुर खुर्द में स्वजल के माध्यम से बन रही पानी के टंकी के संच

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 04:10 AM (IST)
वीरपुर में टंकी निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ग्राम पंचायत वीरपुर खुर्द में स्वजल के माध्यम से बन रही पानी के टंकी के संचालन के लिए बनी समितियों के गठन पर क्षेत्र के ही ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। उप प्रधान सहित जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से समितियों व टंकी निर्माण की जांच की मांग की है।

वीरपुर खुर्द की उप प्रधान राजकुमारी काम्बोज, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पूजा नेगी को सौंपा। करीब 90 ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि स्वजल के माध्यम से वीरपुर खुर्द में पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। इसमें गुणवत्ता व मानकों का पालन नहीं हो रहा है। ग्राम सभा ने 30 सितंबर को एक बैठक बुलाई थी, जो किन्हीं कारणों से रद हो गई, लेकिन उक्त तिथि पर पंचायत के रजिस्टर में ग्राम सभा के चुनिंदा लोगों से कोरे रजिस्टर में हस्ताक्षर करा लिए गए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अगले दिन खास लोगों की बैठक बुलाई गई। इसमें वार्ड सदस्य, उप प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य को नहीं बुलाया गया। मनमर्जी से पंचायत के रजिस्टर में स्वजल के लिए पानी की टंकी के निर्माण आदि का कार्य दर्ज कर दिया गया, जबकि वर्तमान में कार्य प्रगति पर है। उक्त टंकी में गुणवत्ता की काफी कमी है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जो समितियां बनाई गई है, वह गलत है जिन्हें रद किया जाना चाहिए। इस मामले की गहन जांच कर दोबारा से ग्रामीणों के मध्य नई समितियों का गठन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में वार्ड सदस्य विमला देवी, नीलम थापा, रत्नाकर सिंह, लक्ष्मी, जितेंद्र पासवान, पूर्व सदस्य रीना आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी