भीमावाला में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर

By Edited By: Publish:Wed, 28 May 2014 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 May 2014 07:10 PM (IST)
भीमावाला में 
महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर

विकासनगर: 'रूरल लिटिगेशन एंड इंटाइटिलमेंट केंद्र' देहरादून की ओर से महिलाओं के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के समापन पर पदमश्री अवधेश कौशल ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा।

बुधवार को शिविर के समापन पर अवधेश कौशल ने कहा कि देश में महिलाओं से संबंधित अधिकारों व अवसरों में कोई कमी नहीं है, लेकिन जानकारी के अभाव में महिलाएं इनका सही उपयोग नहीं करती हैं। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया। राजीव पुंडीर ने कहा कि प्रशिक्षित महिलाएं सभी जानकारी समुदाय की अन्य महिलाओं को भी दें, जिससे समुदाय की सभी महिलाओं को अपने अधिकारों की समुचित जानकारी मुहैया हो सके और वे समाज में पुरुषों के समकक्ष खड़ी हो सकें। मास्टर ट्रेनर रेखा पुंडीर ने कहा कि आबादी का आधा हिस्सा होने के बावजूद आज भी महिलाएं अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्षरत हैं। इससे पूर्व छह दिनों तक शिविर में महिलाओं को घरेलू हिंसा, अनैतिक व्यापार, लिंग परीक्षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा जैसे मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मंजीत कौर, रणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, परमजीत, हरविंदर कौर, रबैका, यूनुस, पूजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी