चालान से पहले दुकानदारों को करें आगाह

जागरण संवाददाता, चम्पावत : हाई कोर्ट के आदेश के बाद पॉलीथिन बंद किए जाने के बाद प्रशासन न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:20 PM (IST)
चालान से पहले दुकानदारों को   करें आगाह
चालान से पहले दुकानदारों को करें आगाह

जागरण संवाददाता, चम्पावत : हाई कोर्ट के आदेश के बाद पॉलीथिन बंद किए जाने के बाद प्रशासन ने भी इस पर सख्ती से अमल करना शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई है। वे मंगलवार को डीएम से मिले। उन्होंने कहा पहली बार में ही चालान करना ठीक नहीं है। पहले दुकानदारों को आगाह करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल छापेमारी कर विरोध नहीं कर रहा, लेकिन पॉलीथिन में आने वाले प्रोडक्ट पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकान में पहली बार में ही 35 हजार का चालान करना गलत है। जितने की सब्जी नहीं उतने का तो चालान हो गया। डीएम ने कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग हाई कोर्ट एवं राज्य सरकार के निर्देश पर प्रतिबंधित किया है। उन्होंने जनपद को पॉलीथीन मुक्त करने में प्रशासन, नगरपालिका, नगर पंचायतों को सहयोग की अपील की। उन्होंने पॉलीथिन स्टॉकिस्ट का नाम चिह्नित करने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, ईओ व थानाध्यक्षों को पॉलीथिन के प्रयोग पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। डीएम से मुलाकात करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, कैलाश अधिकारी, देवकी नंदन पांडेय, बसंत तड़ागी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी