ग्रामीणों ने खनन को लेकर जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, टनकपुर : शारदा नदी से लगे गांव खेतखेड़ा, सुआगोठ व गैंडाखाली के ग्रामीणो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:00 PM (IST)
ग्रामीणों ने खनन को लेकर जताई नाराजगी
ग्रामीणों ने खनन को लेकर जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, टनकपुर : शारदा नदी से लगे गांव खेतखेड़ा, सुआगोठ व गैंडाखाली के ग्रामीणों ने शारदा नदी के अप स्ट्रीम क्षेत्र से हो रहे खनन कार्य पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है अप स्ट्रीम में आने वाले समय में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग उठाई।

गुरुवार को ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार पूनम पंत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा नदी के अप स्ट्रीम में हो रहे खनन कार्य से गांव को आने वाले समय में खतरा पैदा हो सकता है। इस क्षेत्र से हो रहे खनन के चलते गांव खेतखेड़ा, सुआगोठ व गैंडाखाली नंबर तीन व चार में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में पुष्कर सिंह महर, कुंदन सिंह, कलावती देवी, मोहन जोशी, जमना भाई, गोपाल सिंह, कमला देवी, गोदावरी देवी, ममता देवी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी