सिन्याड़ी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, चार घायल

चम्पावत में सिन्याड़ी के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:19 AM (IST)
सिन्याड़ी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, चार घायल
सिन्याड़ी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, चार घायल

चम्पावत, जेएनएन : हिमाचल से सीमेंट लेकर चल्थी आ रहा एक ट्रक सिन्याड़ी के पास मोड़ पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें टनकपुर संयुक्त अस्पताल ले जाया गया। ट्रक पलटने से मार्ग में मोबिल ऑयल फैलने से वाहन रपटने लगे। सूचना पर पहुंचे चल्थी चौकी इंचार्ज ने रोड पर मिट्टी डलवाई। जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। घायलों की हालत फिलहाल ठीक है।

गुरुवार सुबह हिमाचल प्रदेश से ट्रक संख्या एचपी17 बी 5328 चल्थी ग्रीफ कैंप में सीमेंट लेकर आ रहा था। सिन्याड़ी से तीन किमी पहले मोड़ पर ट्रक मोड़ते वक्त ब्रेक लेने पर ब्रेक फेल हो गए। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मार्ग पर सीमेंट के कट्टे फैल गए। ट्रक सवार ड्राइवर राशिद, क्लीनर व दो श्रमिक बलराम पुत्र मदन, दुर्गेश शर्मा पुत्र सुरेश निवासीगण वार्ड नंबर तीन इमली पड़ाव, टनकपुर घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पूर्व लोगों ने घायलों को अन्य वाहनों की मदद से टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर पहुंचे चल्थी चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने मार्ग में फैले मोबिल ऑयल पर मिट्टी डलवाई।

chat bot
आपका साथी