...तो वापस होगा ब्लाक प्रमुख के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

..तो वापस होगा ब्लॉक प्रमुख के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 08:59 PM (IST)
...तो वापस होगा ब्लाक प्रमुख के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
...तो वापस होगा ब्लाक प्रमुख के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

...तो वापस होगा ब्लाक प्रमुख के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, चम्पावत : ब्लाक प्रमुख रेखा देवी के लिए लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव जल्द वापस होगा। शीर्ष नेतृत्व को जब अविश्वास प्रस्ताव की बात पता चली तो सीएम ने भी मामले का संज्ञान लिया और दोनों पक्षों को बैठाकर आपसी समझौता करा दिया। एक भाजपा नेता ने इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट पर भी शेयर की। मामले में सीडीओ ने भी जल्द मामले का पटाक्षेप करने की बात कही। ब्लाक प्रमुख को बगैर किसी भेदभाव के सभी क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने को भी कहा है। ब्लाक प्रमुख रेखा देवी पर कुछ बीडीसी सदस्याओं ने भेदभाव व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर 29 सदस्यों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र 17 जून को सीडीओ आरएस रावत को सौंपा था। पत्र मिलने के बाद सीडीओ ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच सियासी समीकरणों में बदलाव ने हालात बदल दिए हैं। पिछले सप्ताह कुछ बीडीसी सदस्यों ने भाजपा नेतृत्व से मुलाकात कर मामले को उनके समक्ष रखा। इसके बाद ब्लाक प्रमुख को भी बुलाया गया। शीर्ष नेतृत्व ने दोनों पक्षों में आपसी समझौता करा दिया। ब्लाक प्रमुख से कहा गया कि किसी भी बीडीसी सदस्य के साथ भेदभाव न बरता जाए। प्रत्येक क्षेत्र पंचायत में जरूरत के हिसाब से विकास कार्य कराए जाएं। मामले में बाद में बीडीसी सदस्याओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। सात जून को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र देने वाले बीडीसी सदस्यों में से कुछ सदस्यों ने इसकी पुष्टि इंटरनेट मीडिया पर की है। बीडीसी सदस्यों ने चेतावनी भी दी है कि ब्लाक प्रमुख के रुख में बदलाव नहीं आया तो भविष्य में भी वे इस तरह का कदम उठा सकते हैं। शीर्ष नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल ब्लाक प्रमुख की कुर्सी बच गई है। वहीं मामले में सीडीओ आर रावत ने भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई करने में 30 दिन का समय होता है। मामले की जांच की जा रही है। लगता नहीं है कि इसकी जरूरत पड़ेगी। एक दो दिन में मामले का पटाक्षेप होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी