लोहाघाट में दो दिवसीय होली रंग महोत्सव का भव्य समापन

संवाद सहयोगी लोहाघाट श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की पहल पर आयोजित दो दिवसीय कु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 10:44 PM (IST)
लोहाघाट में दो दिवसीय होली रंग महोत्सव का भव्य समापन
लोहाघाट में दो दिवसीय होली रंग महोत्सव का भव्य समापन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की पहल पर आयोजित दो दिवसीय कुमाऊं की खड़ी होली रंग महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हो गया। दूसरे दिन रामलीला कमेटी सहित विभिन्न गांवों से पहुंची चार टीमों ने होली की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों दर्शकों ने खड़ी का जम कर लुत्फ लिया।

खड़ी होली का शुभारंभ राम सेवा समिति के महिलाओं व पुरुषों ने आज वृदांवन आए हरि नाचत रास रचाए, कोई हरि से हंस के काहए कोई गले लगा रही है, भलो भलो जन्म लियो श्याम राधिका होली का गायन के साथ किया। इसके बाद जीवन चतुर्वेदी, योगेश ओली, राजेंद्र जोशी, हिमाशु ओली, पप्पू ओली, गिरीश पांडेय के नेतृत्व में पहुंची ग्राम सभा सुई पॅऊ के होल्यारों ने झनकारो झनकारो गोरी प्यारो लगे तेरो झनकारो, रस को रसकी खा न सखी गो रसना बेचना पाओगे, ओ हनुमंता वीर राम लखन सिया कैसे की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को होली गायन करने को मजबूर कर दिया। ग्राम सभा पाटन पाटनी के जगदीश चंद्र पाटनी, मनोहर सिंह करायत, सुरेंद्र सिंह, रमेश पाटनी के नेतृत्व में पहुंची टीम के होल्यारों ने भंजन धरणी भार हरी जगतारण को अवतार लियो, तल धरती पुर बादल, बादल उपजी ब्यार की प्रस्तुति दी। देर शाम ग्राम सभा कलीगांव टीम के होली टीम प्रमुख मदन राम, कैलाश सिंह मेहता, दिवान सिंह पुजारी, प्रकाश सिंह मेहता, बलवंत मेहता के नेतृत्व में पहुंचे होल्यारों ने दध लूटो नंद को लाल प्यारे मोहनिया, हर जी बाजत बीन बसुरी खेलत जादू की मन मोहक प्रस्तुति देकर देर शाम तक दर्शकों को दीर्घा में बैठने को मजबूर कर दिया। देर शाम झोडे झूमटो का गायन किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता, आनंद पुजारी, मुकेश शाह, दीपक जोशी, प्रहलाद सिंह मेहता, शांति वर्मा, किरन पुनेठा,रेखा पुजारी, सुधा खर्कवाल,जीवन गहतोड़ी, हिमांशु राय, नरेश राय हरीश मेहता,गणेश खर्कवाल सहित कई लोग ने विशेष सहयोग किया।

--

विधायक ने टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित

दूसरे दिन की होली में दोपहर बाद पहुंचे क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, जिपं सदस्य सुषमा फत्र्याल ने भी होली आनंद उठाया। टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान नवीन मुरारी, गोविंद वर्मा, भगीरथ भट्ट, डीडी पांडेय, सुभाष बगौली, सचिन जोशी मौजूद रहे।

--

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एकादशी पर्व पर हुआ चीर बंधन

लोहाघाट: नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी एकादशी को होली का चीरगाड़ी गई। आज से ही यहां भी खड़ी होली का गायन शुरु हो गया है। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। साथ ही मंदिरों को देवालयों में पूजा अर्चना के साथ खड़ी होली का गायन किया गया।

--

होली पर्व को लेकर घर लौटे परदेशी

लोहाघाट: पहाड़ों में एकादशी से शुरु हुई खड़ी होली में शामिल होने के लिए यहां के जो लोग नौकरी के लिए बाहर रहते है। उनका भी घर लौटना शुस् हो गया है। होली को लेकर बच्चों सहित युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है।

--

अगले वर्ष राजी खुशी मिलने की दी बधाई

लोहाघाट: सभी टीमों के होल्यारों ने अंतिम होली के रूप में कहे के आंगनी ला ला रंगीलों ढप बाजे के साथ आयोजक मंडल समिति सहित कार्य कर्ताओं को होली गायन के माध्यम से अगले वर्ष राजी खुशी मिलने की शुभ कामना दी।

--

बुजुर्गो व बच्चों ने भी खड़ी होली का उठाया आनंद

लोहाघाट: दो दिवसीय रंग महोत्सव के आखिरी दिन रविवार व सुहावना मौसम होने के कारण जैसे जैसे शाम होती गई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वही छोटे छोटे बच्चों ने भी जमकर होली का लुत्फ उठाया। वही बुजुर्ग जनों ने भी जमकर आंनद लिया।

chat bot
आपका साथी