स्वच्छ भारत मिशन का ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहा पलीता

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 04:56 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन का ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहा पलीता
स्वच्छ भारत मिशन का ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहा पलीता

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में पलीता लग रहा है। ऐसा ही हाल बाराकोट बाजार शौचालय के समीप मोटर मार्ग में जैव व अजैव कूडे़ का ढेर स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलने के लिए काफी है। यहां लगे कूडे़ की ढेर से दुर्गंध आ रही है। इस मार्ग से पैदल सैंकड़ों स्कूली बच्चे व क्षेत्र के ग्रामीणों की प्रतिदिन आवाजाही रहती है। यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को नाक में रूमाल रखकर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। रही सही कसर कूडे़ के ढेर के पास ही मोडेक्स प्रणाली का हैंडपम्प भी लगा हुआ है। जिसमें से क्षेत्र के लोग मजबूर होकर पानी भी भरना पड़ता है।

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के लिए बड़े-बड़े दावे जरूर किए जा रहे ग्रामीणों क्षेत्रों में इन दावों की हवा निकलती जा रही है। इसके अलावा इस मार्ग से आए दिनों स्वच्छ भारत मिशन को जागरूक करने वाले भी गुजरते है। लेकिन कूड़ा निस्तारण करने की ओर किसी का ध्यान नही गया। आखिर इस तरह के अनदेखी करने से स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लग रहा है। तो और क्या। ऐसा ही हाल राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप कूडे़ के ढेर से पैदल चलने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें लोगों द्वारा अपने घरों से कूड़ा लाकर यहां फेंका जा रहा है। चांदमारी स्थित जीआइसी गेट के सामने गंदगी के अंबार लग हुए है। इन क्षेत्रों से आवाजाही कर रहे लोगों को कहना है कि रात में घरों का एकत्रित कूड़ा वाहनों में लाकर चोरी छिपे डाल जाते है। सुबह इस क्षेत्र में घूमने जाने वाले लोगों का भी सड़क से गुजरना मुहाल हो गया है। इन कूड़े के ढेरों में हर हमेशा कटखने अंदर दिखाई देते जिसके चलते स्कूली बच्चों व सड़क में आवाजाही करने वाले लोगों को हर हमेशा भय बना रहता है। इधर ग्राम प्रधान सुभाष विश्वकर्मा का कहना है कि कई बार लोगों से घरों का कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने की अपील की गई है पकडे़ जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी