शारदा नदी में कल से शुरू होगा खनन

संवाद सहयोगी, टनकपुर : आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद शारदा नदी के दोनों स्ट्रीमों में 24 दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 10:25 PM (IST)
शारदा नदी में कल से शुरू होगा खनन
शारदा नदी में कल से शुरू होगा खनन

संवाद सहयोगी, टनकपुर : आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद शारदा नदी के दोनों स्ट्रीमों में 24 दिसंबर से खनन कार्य शुरू हो जाएगा। खनन कार्य शुरू होने को लेकर खनन कारोबारियों में खासा उत्साह है। मगर रविवार को शक्तिमान स्वामी के निधन होने के बाद यूनियन ने अब 25 दिसंबर से खनन करने का एलान किया है।

वन विभाग द्वारा शारदा नदी के अप व डाउन स्ट्रीम में खनन क्षेत्र में सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। वही दोनों धर्मकांटों में विभाग व वन निगम द्वारा कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इधर शारदा नदी के अप स्ट्रीम में नदी का जल स्तर अधिक होने के कारण इस क्षेत्र से खनन कार्य में दिक्कतें आ सकती है। जबकि इस बार शक्तिमान वाहन के अलावा ट्रैक्टर-ट्राली व डंपरों का भी रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस बार खनन निकासी के लिए करीब 612 वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके है। वही अप स्ट्रीम व डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में फिलहाल 4.5लाख घनमीटर खनन निर्धारित किया गया है। इधर शक्तिमान वाहन स्वामी नरेश सिंह नायक 56 पुत्र हयात सिंह निवासी नायकगोठ का रविवार शाम को निधन हो गया। वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह अपने पीछे दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। शक्तिमान स्वामी के निधन पर शक्तिमान यूनियन ने शोक सभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और सोमवार को खनन कार्य बंद रख कर मंगलवार 25 दिसंबर से खनन करने का निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी