तोड़ी भट्यिां व सौ लीटर लहन की नष्ट

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद में भी धीरे-धीरे कर कच्ची शराब का कारोबार पैर पसारने लगा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 04:41 PM (IST)
तोड़ी भट्यिां व सौ लीटर लहन की नष्ट
तोड़ी भट्यिां व सौ लीटर लहन की नष्ट

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद में भी धीरे-धीरे कर कच्ची शराब का कारोबार पैर पसारने लगा है। आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कामाजुला में चार भट्टियों को तोड़ने के साथ करीब सौ लीटर लहन नष्ट की। साथ ही एक युवक को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। आबकारी की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

पिछले लंबे समय से कामाजुला में कच्ची शराब बनाने व बिक्री की शिकायतें आ रही थी। आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी के नेतृत्व में टीम ने कामाजुला में औचक छापेमारी की तो शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। मौके से टीम ने वहीं के रहने वाले महेश राम को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने मौके पर बन रही कच्ची शराब की चार भट्टियों को नष्ट कर टिन व गड्ढे में रखी करीब सौ लीटर लहन भी नष्ट की। निरीक्षक जोशी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कच्ची शराब का बिक्री किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी। टीम में उप निरीक्षक भगवती प्रसाद, आबकारी सिपाही राजीव, दीपा, जगवती आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी