चार दिन बाद भी नहीं खुली चम्पावत की सिरतोली-कोटला रोड

चम्पावत जेएनएन बारिश से गिरे मलबे के कारण चार दिन पूर्व बंद हुई लोहाघाट ब्लॉक की सिरतोली-

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:15 AM (IST)
चार दिन बाद भी नहीं खुली चम्पावत की सिरतोली-कोटला रोड
चार दिन बाद भी नहीं खुली चम्पावत की सिरतोली-कोटला रोड

चम्पावत, जेएनएन : बारिश से गिरे मलबे के कारण चार दिन पूर्व बंद हुई लोहाघाट ब्लॉक की सिरतोली-कोटला रोड आवागमन के लिए सुचारू नहीं हो पाई है। लोगों को चार किमी का पैदल रास्ता तय कर गांव पहुंचना पड़ रहा है। उधर मलबा गिरने से क्षेत्र की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे ग्राम पंचायत मंगोली के कई तोकों में पेयजल का संकट पैदा हो गया है।

27 जनवरी को बारिश के कारण कोटला खोला के पास बड़ी मात्रा में मलबा गिरने से सिरतोली-कोटला सड़क बंद हो गई थी। चार दिन बीतने के बाद भी सड़क से मलबा नहीं हटाया जा सका है। सड़क बंद होने से ग्राम पंचायत मंगोली के लिए वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण लोगों को बनोली से चौकड़ी तक पहुंचने के लिए चार किमी का पैदल रास्ता तय करना पड़ रहा है। मलबा गिरने से गांव के कुलटांण, मेल्टा, बगड़ी, बस्टा न्यौली तोकों में पेयजलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे तोकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है। ग्रामीण सतीश चंद्र पांडेय, लक्ष्मण सिंह रावत, निर्मल चंद्र, रमेश चंद्र, दीपक चंद्र, त्रिलोचन पांडेय, जीवन पांडेय, चंद्रशेखर, विपिन, कैलाश चंद्र आदि ने बताया कि सूचना देने के बाद भी न तो लोनिवि द्वारा सड़क खोली जा रही है। और न ही जल संस्थान द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत की गई। उन्होंने शीघ्र सड़क और पाइप लाइन को दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोनिवि के जेई हरीश कुंवर से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी