मलबे में बहा कैंटर, चालक बचा

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पहाड़ों व मैदानी क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:35 PM (IST)
मलबे में बहा कैंटर, चालक बचा
मलबे में बहा कैंटर, चालक बचा

संवाद सहयोगी, टनकपुर : पहाड़ों व मैदानी क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बस्तियां से आगे आठों मील के पास ऑल वेदर रोड कटिंग का मलबा आने से एक कैंटर बह गया। गनीमत रही कि चालक मौका देख कर कूद गया और अपनी जान बचाई। इसके अलावा जगह-जगह मलबा आने से एनएच बंद पड़ा हुआ है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 72 घंटे का अलर्ट किया गया था। जिसके तहत विगत दो दिनों से क्षेत्र में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। जिससे क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में टनकपुर से सूखीढांग के बीच तीन जगह मलबा आने से एनएच बंद हो गया है। टिपन टॉप पर आए मलबे को हटाकर जहां कंपनी खाई में फेंक रही थी वहीं यह मलबा अब कंपनी के साथ लोगों के लिए भी मुसीबत बन रहा है। यह मलबा बारिश में बहकर सड़कों पर फैल रहा है। जिससे मार्ग बाधित हो रहा है। शनिवार को भी यही स्थिति रही। सुबह टनकपुर से कैंटर संख्या यूके सीए0559 सब्जी लेकर पहाड़ की ओर जा रहा था। आठों मील के पास पहाड़ की ओर से आ रहे मलबे के बीच चालक रवि प्रसाद पुत्र दीवानी राम निवासी स्टेशन रोड चम्पावत जैसे ही वाहन को लेकर आगे बढ़ा। इस पर एकाएक मलबा आने से मलबा कैंटर को खाई को धकेलने लगा। चालक रवि ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई तो वहीं मलबा कैंटर के 60 मीटर गहरी खाई में ले गया। खाई में सब्जी चारों ओर फैल गई। जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। वहीं आपदा प्रबंधन, प्रशासन, व कार्यदायी कंपनी मार्ग को खोलने में जुटे रहे। मगर मार्ग नहीं खुल सका। प्रशासन ने एहतियातन मार्ग को डायवर्ट कर हल्द्वानी से होते हुए पहाड़ को भेजा। खबर लिखे जाने तक मार्ग नहीं खुल सका था। शारदा का बढ़ा जल स्तर, सांसत में जान

एक बार फिर शारदा नदी में जल स्तर बढ़ जाने से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। प्रशासन लगातार इन लोगों को हटने के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहा है।

chat bot
आपका साथी