कारों की टक्कर में व्यापारी समेत दो की मौत, तीन गंभीर घायल

चंपावत जिले के लोहाघाट में दो कारों की टक्कर हो गर्इ। हादसे में एक व्यापारी समेेत दो लोगों की मौत हो गर्इ है, जबकि तीन घायल हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 07:49 PM (IST)
कारों की टक्कर में व्यापारी समेत दो की मौत, तीन गंभीर घायल
कारों की टक्कर में व्यापारी समेत दो की मौत, तीन गंभीर घायल

लोहाघाट, [जेएनएन]: बाराकोट की ग्राम सभा छुलापे में शनिवार शाम दो कारों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर से अनियंत्रित एक कार करीब 70 मीटर गहरी खाई में चली गई। जिसमें कार सवार व्यापारी समेत दो की मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य किया औप घायलों को लोहाघाट सीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी कार सवार चालक को मामूली चोट आई है। 

दरअसल, चंपावत कोतवाली के डडा निवासी अतुल बिष्ट(26 वर्ष) पुत्र पूरन बिष्ट, जीआइसी रोड निवासी अमित पांडेय(27 वर्ष), छतार निवासीगण राहुल सिंह रावत(23 वर्ष) पुत्र तारा सिंह,

 रासू डसीला(29 वर्ष)पुत्र सोहन सिंह औरजिला उद्योग केंद्र निवासी पंकज चौहान (26 पुत्र) नरेंद्र सिंह शनिवार शाम को वैगनआर से पाडासोंसेरा एक रिश्तेदारी से लौट रहे थे। बाराकोट ब्लॉक के छुलापे के पास दोनों वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

वैगनआर कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे गहरी खाई में चल गई। जिसमें सवार अतुल बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और लोहाघाट सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अमित पांडेय की भी मौत हो गई। 

उपचार कर रहे चिकित्सक मंजीत सिंह ने बताया कि राहुल व पंकज के सिर में गंभीर चोटें होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि उद्योग विभाग में कार्यरत कर्मचारी के पिता की मौत के बाद वो वहां उसको ढाढस बंधाने गए थे। 

यह भी पढ़ें: मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चार की मौत, सात घायल

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में आइटीबीपी की बस खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल

यह भी पढ़ें: बरातियों से भरी मारुती वैन खाई में गिरी, चार लोग गंभीर घायल

chat bot
आपका साथी