चम्पावत में लोगों ने उचित दूरी बनाकर खरीदा जरूरी सामान

चम्पावत में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने छूट के समय उचित दूरी बनाकर खरीदारी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:10 AM (IST)
चम्पावत में लोगों ने उचित दूरी बनाकर खरीदा जरूरी सामान
चम्पावत में लोगों ने उचित दूरी बनाकर खरीदा जरूरी सामान

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला मुख्यालय चम्पावत में लॉकडाउन के सातवें दिन दुकानों में ताले लटके रहे। सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक लोग जरूरी सामान क्रय करने के लिए बाजार निकले और दुकानें बंद होते ही घरों को लौट गए। चम्पावत की अधिकांश दुकानों के बाहर उचित दूरी बनाए रखने के लिए चूने की रेखाएं डाली गई हैं। लोग सामान खरीदते समय इस नियम का पालन भी कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं लोहाघाट पुलिस के अलावा समाजसेवा से जुड़े लोग भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। गोरखा नगर के युवाओं ने घर बैठे दिहाड़ी मजदूरों, कारपेंटरों और सिलाई का काम करने वाले लोगों को खाद्यान्न बांटा। इधर लधियाघाटी क्षेत्र की खरही ग्राम पंचायत में हरीश चंद्र शर्मा ने अपनी ओर से नेपाली मजदूरों एवं दिव्यांगों को आटा,चावल, दाल, तेल आदि सामग्री प्रदान की। इधर टनकपुर में एसडीएम दयानंद सरस्वती, तहसीलदार खुशबू पांडेय, सीओ बीसी पंत, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की। बनबसा में भी जनता ने लॉकडाउन का पालन किया। == जागरूकता अभियान भी लगातार जारी

लोहाघाट : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान भी लगातार जारी है। मंगलवार को देवीधुरा के वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया के नेतृत्व में वन कर्मियों ने भिंगराड़ा में लोगों को कोराना संक्रमण से बचने के तौर तरीके सुझाए। घाट के समीप ऑलवेदर रोड का काम कर रहे मजदूरों को भी लगातार दूसरे दिन जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी