ऑलवेदर रोड निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : टम्टा

सासद अजय टम्टा ने वीसी के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:08 AM (IST)
ऑलवेदर रोड निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : टम्टा
ऑलवेदर रोड निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : टम्टा

चम्पावत, जेएनएन : सासद अजय टम्टा ने वीसी के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सामरिक महत्व की ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एनएच के अधिकारियों से रोड कटिंग के दौरान लटके बोल्डर, पत्थर, पेड़ आदि का शीघ्र निस्तारण करने के कहा ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने रोड निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। सांसद ने वन और लोनिवि के अधिकारियों को समंवयक बनाकर लम्बित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को अन्य विभागों से समन्वय बनाते हुए प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए लोगों को कोविड के मामलों में और अधिक जागरूक करें। सांसद ने जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाने और विद्युत विहीन गांवों में शीघ्र तार बिछाने के निर्देश दिए। डीएम एसएन पांडे व सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी,डीडीओ एसके पंत, एपीडी विम्मी जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग मीरा बोहरा, जिला उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी