चम्पावत के गोल्ज्यू मंदिर में हुआ समरसता खिचड़ी भोज

चम्पावत में दीनदयाल बस्ती के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोरलचौड़ मंदिर में माघ की समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:01 AM (IST)
चम्पावत के गोल्ज्यू मंदिर में हुआ समरसता खिचड़ी भोज
चम्पावत के गोल्ज्यू मंदिर में हुआ समरसता खिचड़ी भोज

जागरण टीम, चम्पावत : दीनदयाल बस्ती के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोरलचौड़ मंदिर में माघ की समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। विभाग समरसता प्रमुख राजेंद्र गहतोड़ी की अध्यक्षता में हुए सहभोज में संघ के जिला प्रचारक कमल, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, सभासद नंदन तड़ागी, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, हीरा बल्लभ उप्रेती, हेम जोशी, गौरव लडवाल, प्रकाश नाथ, गंधर्व गिरी, गिरीश सोराड़ी, तुलसी प्रसाद ओली, निर्मल चौधरी, विकास गिरी, प्रकाश बिनवाल, सुरेश चंद्र, कमल सिंह, चंद्रशेखर जोशी, सुभाशीष, मनमोहन पंत, कैलाश पाडेय रहे। वंशीधर थ्वाल, गौरव पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व देश के विकास में युवा शक्ति का योगदान विषय पर बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया। वक्ताओं ने युवाओं से अपनी रचनात्मक शक्ति का उपयोग राष्ट्रहित में करने की अपील की। माघ मास की खिचड़ी का हुआ आयोजन

लोहाघाट : बीएनके अस्पताल की ओर से पवित्र माघ मास के मौके पर शनिवार को अस्पातल परिसर में खिचड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने सहभोज में हिस्सा लेकर पुण्य लाभ कमाया। इससे पूर्व पंडित प्रकाश चंद्र पांडेय ने पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान बीएनके अस्पताल प्रबंधक प्रशांत वर्मा, नवीन मुरारी, भूपाल सिंह मेहता, कमल ओली, सतीश पांडेय, भगीरथ भट्ट, हर गोविंद बोहरा, सचिन जोशी, उषा नलवा, प्रदीप देव, नरेंद्र देव, भुवन चौबे, कमलेश जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा आदि रहे। प्राचीन हनुमान मंदिर में माघ खिचड़ी का आयोजन

बनबसा: श्री जी सरकार द्वारा रविवार को मुख्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में माघ की खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया। लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अंकित गुप्ता, अभिषेक कश्यप, निखिल गुप्ता, विक्की, राहुल, अमित ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी