विजय दिवस पर किया शहीदों को नमन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने नगर पंचायत चौक स्थित शहीद स्मार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:26 PM (IST)
विजय दिवस पर किया शहीदों को नमन
विजय दिवस पर किया शहीदों को नमन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने नगर पंचायत चौक स्थित शहीद स्मारक में रीथ चढ़ाकर कर शहीदों के बलिदान को याद किया। बाद में नगर के सैनिक विश्रामगृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीर चक्र विजेता, वीरांगनाओं व बुजुर्ग सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सैनिक विश्रामगृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान वीरांगनाओं सहित चक्र विजेता व बुजुर्ग सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देव ने कहा कि वर्ष 1971 भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने पूर्वी पाकिस्तान को मुक्त कराया जो आज अलग बांग्ला देश बना है। इस युद्ध में शहीद हुए वीरों की गाथा के बारे में बताया। फलेरा कम्पनी के चेयर मैन राज भट्ट को पूर्व सैनिक लीग की ओर से शाल ओंढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने पूर्व सैनिकों को विजय दिवस की बधाई दी। पूर्व कैप्टन अमर अमर सिंह, कै. प्रहलाद सिंह ने वीर जवानों की जाबाजी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। समारोह के दौरान वीरांगना कलावती देवी, चनी देवी, ललित सिंह, टीका सिंह, आरती माहेश्वरी देवी, परी देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष रघुवर सिंह, हयात सिंह बिष्ट व हयात सिंह ने संयुक्त रूप किया। इस दौरान होशियार सिंह, नारायण सिंह, नर सिंह, दान सिंह, बची सिंह सहित दर्जनों पूर्व सैनिक व उनके आश्रित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी