विश्वकर्मा पूजा पर भजनों से गूंजा लोहाघाट

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : विश्वकर्मा दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न तकनीकि संस्थाओं म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:46 PM (IST)
विश्वकर्मा पूजा पर भजनों से गूंजा लोहाघाट
विश्वकर्मा पूजा पर भजनों से गूंजा लोहाघाट

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : विश्वकर्मा दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न तकनीकि संस्थाओं में मशीनों की पूजा के साथ हवन यज्ञ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज मिस्त्रियों द्वारा रामलीला मैदान में प्रात: से भजन कीर्तन के अलावा सुन्दर पाठ के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। छमनियां चौड़ स्थिति राजकीय पालीटेक्निक में प्रभारी प्राचार्य गोविंद बल्लभ थ्वाल,सोनू कुमार,राजेंद्र नाथ गोस्वामी, मोनिका वर्मा, पुष्पा देवी के दिशा निर्देशन में हवन यज्ञ पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। पंडित सुरेश चंद्र पाटनी में मंत्रोच्चार किया। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। रोडवेज कार्यशाला, हाईडिल सब स्टेशन , पीडब्लूडी, भागीरथी पालीटेक्निक संस्थान में प्रबंधक रमेश भट्ट, प्रधानाचार्य नवीन पंत नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाई। इधर आईटीआई व तकनीकि संस्थानों व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

------

मोतिहारी के कलाकारों ने भजनों की मचाई धूम

लोहाघाट : रामलीला मैदान में दो दिवसीय विश्वकर्मा जयंती पर राज मिस्त्रियों ने विभिन्न सांस्कृतिक व भजन कीर्तन का आयोजन किया। सुबह से दिन भर कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। बिहार के मोती हारी जिले से पहुंची भजन संगीत कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुति दी। देर शाम तक दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया। समिति के मुंशी लाल गुप्ता, किशोरी पटेल, कंचन शर्मा, लाल बहादुर सिंह, मनिस्टर मुखिया, सुनील कुशवाहा द्वारा भंडारे में सहयोग किया गया। साथ ही जागरण के साथ भजन संध्या पूरी रात चलेगी। जिसमें रामलीला कमेटी व व्यापार मंडल द्वारा विशेष सहयोग किया। मंगलवार के सुबह दस बजे रामलीला मैदान से नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विश्वकर्मा की झांकी निकाली जाएगी। दोपहर बाद नगर के प्रसिद्ध शिवालय मंदिर में विसर्जन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी