क्रिकेट में गड़ीगोठ इलेवन ने चंद फार्म को हराया

स्ावाद सूत्र बनबसा स्व. कैप्टन भूपाल सिंह थापा मैमोरियल क्त्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले जारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:44 AM (IST)
क्रिकेट में गड़ीगोठ इलेवन ने चंद फार्म को हराया
क्रिकेट में गड़ीगोठ इलेवन ने चंद फार्म को हराया

स्ावाद सूत्र, बनबसा : स्व. कैप्टन भूपाल सिंह थापा मैमोरियल क्त्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मुकाबले में गड़ीगोठ इलेवन ने चंदफार्म इलेवन को हराकर अगले चक्त्र में प्रवेश किया। गुरुवार को मिनी स्टेडियम में चौथे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य वंशीधर उपाध्याय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदफार्म इलेवन की टीम निर्धारित 16 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी। पीछा करते हुए गड़ीगोठ इलेवन की टीम ने 11 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। गड़ीगोठ टीम की ओर से सबसे अधिक 39 रन और एक विकेट लेने वाले सूरज शाह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।। अंपायर की भूमिका निक्की चंद, विनोद चंद ने निभाई। आखों देखा हाल योगेश चंद और गोल्डी ने सुनाया स्कोरर राजेन्द्र धामी रहे। इस मौके पर आयोजक समिति के जंग बहादुर थापा, दीपेंद्र चंद, जगदीश चंद, राकेश चंद के अलावा सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे। खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही। आयोजकों ने कहा कि फाइनल मैच में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे बड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि क्रिकेट को लेकर इलाके के बच्चों में काफी क्रेज है। इसका अंदाजा इस प्रतियोगिता को आए दर्शकों में शामिल बच्चों की तादाद को देखकर आसानी से चल जाता है। बच्चे हर चौके-छक्के पर तालिया बजा रहे थे। उनकी हूटिंग से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ रहा था। शाम तक मैदान में रौनक रही।

chat bot
आपका साथी