खुले स्क्रबर में गिरा वाहन, चालक सुरक्षित

संवाद सहयोगी चम्पावत ऑल वेदर रोड में इन दिनों बारिश व धूप के कारण लोगों को कीचड़ व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:29 AM (IST)
खुले स्क्रबर में गिरा वाहन, चालक सुरक्षित
खुले स्क्रबर में गिरा वाहन, चालक सुरक्षित

संवाद सहयोगी, चम्पावत : ऑल वेदर रोड में इन दिनों बारिश व धूप के कारण लोगों को कीचड़ व धूल दोनों का ही सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहनों के लिए सड़क चलने लायक नहीं हो रही है। इसके अलावा ऑल वेदर रोड में जगह-जगह स्क्रबर खुले हुए हैं और सुरक्षा के लिहाज से कॉसन टेप भी नहीं लगाया गया है। इसी के चलते शुक्रवार रात्रि एक ऑल्टो वाहन खुले स्क्रबर में जा गिरा। देव योग से चालक को हल्की चोट आई। घटना की सूचना युवक ने कोतवाली में भी दी।

चौकी बजार लोहाघाट निवासी विनय राय पुत्र पुष्कर दत्त राय शुक्रवार रात्रि वाहन संख्या यूके03 8889 में चम्पावत से लोहाघाट अपने घर को जा रहे थे। रात्रि में मानेश्वर के पास सामने से आ रहे वाहन की रोशनी के कारण सामने स्क्रबर के लिए खोदा गया गड्ढा नहीं दिखाई दिया। और वाहन सीधे स्क्रबर में जा गिरा। जिससे चालक के हल्की चोटें आई। सुबह चालक ने इसकी जानकारी कोतवाली में दी। बता दें कि टनकपुर से पिथौरागढ़ तक कई स्थानों पर स्क्रबर के लिए गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन उनकी न तो बैरीकेटिंग की गई है और न ही कॉसन टेप लगाया गया है। जबकि पूर्व जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने खुल हुए स्क्रबर व डेंजर जोन की बैरीकेटिंग करने, नोटिस बोर्ड व कॉसन टेप लगाने के निर्देश दिए थे।

chat bot
आपका साथी