डीआइजी ने जूनियर टै्रफिक फोर्स का किया गठन

जागरण संवाददाता चम्पावत लोक सभा चुनाव की तैयारियों को गुरुवार को पुलिस लाइन में समीक्षा ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 10:55 PM (IST)
डीआइजी ने जूनियर टै्रफिक फोर्स का किया गठन
डीआइजी ने जूनियर टै्रफिक फोर्स का किया गठन

जागरण संवाददाता, चम्पावत : लोक सभा चुनाव की तैयारियों को गुरुवार को पुलिस लाइन में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। डीआइजी अजय जोशी ने तैयारियों की समीक्षा की। वहीं उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया।

चुनाव तैयारियों के बारे में एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान स्टैटिक सर्विलास टीम तथा फ्लाइग स्कॉट टीमों द्वारा एक लाख 18,950 हजार रुपये की धनराशि सीज की गई तथा 23 बोतल अग्रेजी शराब एवं 11 बोतल बीयर बरामद की। इस दौरान पांच मामलों में दो किग्रा चरस बरामद की। 85 मामलों में 347 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 की कार्यवाही की गई वहीं 193 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया। लाइसेंसी हथियारों को जमा किया गया। डीआइजी जोशी ने चुनाव तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि पुलिस तथा प्रशासन के मध्य आपसी समन्वय काफी अच्छा है, जिससे आगामी चुनाव को शातिपूर्ण ढ़ग से संपन्न होने की पूर्ण संभावना है। उन्होंने चुनाव से पूर्व भारत-नेपाल सीमा 48 घटे पूर्व सील करने, सीमा के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरते तथा सीमा क्षेत्र में निरन्तर गस्त/पिकेटिंग अभियान चलाए जाने, ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थो का सेवन न करने के निर्देश दिए। वहीं डीआइजी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमो का पालन कराने एवं वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए जूनियर ट्रैफिक फोर्स का उद्घाटन कर स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। अंत में डीआइजी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसओ लोहाघाट मनीष खत्री, कांस्टेबल राकेश रौंकली, अशोक वर्मा, नवल किशोर, जीवन सिंह सौन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीओ नरेश चंद्र, कोतवाल, सभी थानाध्यक्ष, पुलिस लाइस आरआइ समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं डीआइजी के जाने के उपरांत एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। एसपी ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना।

chat bot
आपका साथी