सोलह लाख की चरस समेत दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 09:55 PM (IST)
सोलह लाख की चरस समेत दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

बनबसा (चम्पावत): एसएसबी ने चेकिंग के दौरान दो नेपाली महिलाओं से लगभग सोलह लाख की चरस बरामद की। जबकि बाइक सवार युवक फरार हो गए। चरस का वजन करीब 16 किलो है।

बैराज चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार की सुबह नेपाली नंबर की दो बाइकों पर सवार होकर आ रही दो नेपाली महिलाओं को रोका। तलाशी लेने पर महिलाओं के पास संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी होते ही बाइक चला रहे युवक बाइक लेकर भाग गए। एसएसबी के जवानों ने नेपाली महिला धन कुमारी पत्‍‌नी महेंद्र बोहरा (39) निवासी वार्ड नंबर एक डाग बाजार जिला डाग राप्ती अंचल तथा श्यामकली पत्‍‌नी मुकेश केसी (43) निवासी ईटी बाग वार्ड नंबर एक जिला रोल्पा राप्ती अंचल से मिले सामान की तलाशी ली। इस दौरान थैलों में छिपाकर रखी 15 किलो 980 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने हिमाचल प्रदेश में मेहनत मजदूरी करने की बात कही। बताया कि वह हिमाचल के टेकवीर सुरोटा पुलिस चौक भुन्कर थाना कल्लू में एक कमरे में रहती हैं। एसएसबी ने दोनों महिलाओं को मय चरस के पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपये होगी।

chat bot
आपका साथी