सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपकर जलभराव से गांव को बचाने की मांग

पचपकरिया के प्रधान महेश मुरारी ने सासद अजय टम्टा को ज्ञापन सौंप जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 11:35 PM (IST)
सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपकर जलभराव से गांव को बचाने की मांग
सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपकर जलभराव से गांव को बचाने की मांग

बनबसा, जेएनएन : ग्राम पचपकरिया के प्रधान महेश मुरारी ने सासद अजय टम्टा को ज्ञापन देकर वर्षाकाल में गाव में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने की माग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पचपकरिया जिले का प्रवेश द्वार है। जिसमें निवास करने वाले ग्रामीणों में अधिकाश ग्रामीण सेना से सेवानिवृत्त है। इसके अलावा बड़ी संख्या में एससी समाज के ग्रामीण भी निवास करते है। जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि, पशुपालन और दैनिक मजदूरी है। वर्षाकाल में पूरा गाव बाढ़ और जलभराव की चपेट में आ जाता है। पहाड़ और टनकपुर क्षेत्र का भी अधिकाश पानी गाव में ही आता है। जिससे हर वर्ष ग्रामीणों का वर्षाकाल में जलभराव से काफी नुकसान होता है। ग्राम प्रधान महेश मुरारी ने सासद अजय टम्टा से ग्रामीणों के हित में बनबसा नगर पंचायत क्षेत्र में बने पेट्रोल पंप से होते हुए जगबूढ़ा पुल तक नाला निर्माण कराए जाने की मांग की। ========== किसानों की समस्या का हो समाधान बनबसा : भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक ने सासद अजय टम्टा को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं के समाधान की माग की है।

उन्होंने कहा कि बनबसा क्षेत्र की ग्राम सभा गड़ीगोठ, पचपकरिया, बमनपुरी, चंदनी, भजनपुर, फागपुर, बनबसा आदि में निवास करने वाले लगभग 90 प्रतिशत ऐसे किसान है। जिनके पास स्वंय की भूमिधरी भूमि नहीं है। इन किसानों के पास किसान बही के अलावा भूमि पक्की नहीं होने के कारण यहा के किसान अपनी फसल सरकारी काटों में तौल नहीं करा पा रहे है। वर्तमान में उनकी सरकार द्वारा 1868 रूपये एमएसपी मूल्य निर्धारित किया है। लेकिन इन किसानों ने अपनी फसल को 1150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से विक्रय किया। मंडल अध्यक्ष ने सासद से किसानों के हित में आवश्यक कार्यवाही करते हुए किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी