भवान आठवीं बार बने अभिभावक संघ के अध्यक्ष, शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग

संवाद सहयोगी लोहाघाट बाराकोट विकास खंड के जीजीआइसी में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 10:53 PM (IST)
भवान आठवीं बार बने अभिभावक संघ के अध्यक्ष, शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग
भवान आठवीं बार बने अभिभावक संघ के अध्यक्ष, शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट विकास खंड के जीजीआइसी में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भवान कालाकोटी को आठवीं बार अध्यक्ष मनोनित किया गया। जिस पर उन्हें सभी ने बधाई दी। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने समस्याएं रखी।

गोष्ठी के दौरान अभिभावकों का कहना था विद्यालय वर्ष 1972 में 73 छात्र संख्या के साथ शुरू हुआ था। विकासखंड का सबसे पुराना विद्यालय होने के बावजूद विद्यालय आज भी शिक्षकों की बाट जोह रहा है। विद्यालय के 150 छात्र छात्राएं आज तक शिक्षकों की आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विद्यालय में मुख्य विषयों गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी के प्रवक्ताओं की कमी के कारण छात्र छात्र अन्य विद्यालयों में जाने को मजबूर हो रहे है।

===========

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

अभिभावक संघ के लोगों का कहना है कि कई बार रिक्त पदों के बारे में सरकार व शिक्षा विभाग को अवगत करा दिया, लेकिन किसी ने इस और ध्यान देने की जहमत नही समझी। विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षकों नियुक्ति करने की मांग की। इस दौरान माधवानंद जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, दीपक पंत, खड़क सिंह, दीपा देवी, कमला देवी, मोहन सिंह, सोनी देवी, प्रिया पंत, मोहनी देवी, राजेश्वरी देवी, मंजू देवी, गौरव कालाकोटी, गोविंद सिंह सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी