देवीधुरा डिग्री कॉलेज में छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

डिग्री कॉलेज देवीधुरा की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों ने रविवार को क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:13 AM (IST)
देवीधुरा डिग्री कॉलेज में छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू
देवीधुरा डिग्री कॉलेज में छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

लोहाघाट, जेएनएन : डिग्री कॉलेज देवीधुरा की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों ने रविवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पहले दिन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्रसंघ सचिव चेतन चम्याल एवं प्रकाश महरा अनशन पर बैठे। इधर, छात्रों ने शीघ्र कॉलेज की समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

छात्र पिछले कई दिनों से देवीधुरा की बदहाल सड़क का निर्माण किए जाने, देवीधुरा महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने, महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने तथा बीए में भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि विषयों का संचालन किए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि काफी लंबे समय से कॉलेज की समस्याओं के समाधान की मांग की जा रही है, लेकिन इस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पहले दिन छात्रों को भाजपा मंडल अध्यक्ष पाटी दिनेश चम्याल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवीधुरा ईश्वर बिष्ट, नवीन राणा, नरेंद्र बिष्ट, नीरज जोशी, सचिव गोकुल राम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी