ट्रायल बेस पर करें सोलर पंपिंग योजना का निर्माण

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 06:17 PM (IST)
ट्रायल बेस पर करें सोलर पंपिंग योजना का निर्माण
ट्रायल बेस पर करें सोलर पंपिंग योजना का निर्माण

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित पेयजल पंपिंग योजनाओं के औचित्य एवं विकल्पों पर चर्चा की गई।

डीएम ने अधीक्षण अभियंता जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों से जनपद के ग्रेविटी स्रोतों के बारे में गहनता एवं विस्तार से चर्चा की। ग्रेविटी के अलावा अन्य कोई विकल्प न होने के कारण प्रस्तावित मंच-तामली पेयजल पंपिंग योजना, टनकपुर पंपिंग योजना, बनबसा पेयजल पंपिंग, छंदा, पाटी, मोहनपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, छीनीगूॅठ, कालीगॉव, खैसकांडे पेयजल योजनाओं के निर्माण को सहमति दी गई। उन्होंने जनपद के सभी ब्लॉकों में ट्रायल बेस पर एक-एक सोलर पंपिंग योजना का निर्माण करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल स्रोतों एवं चाल-खाल का संरक्षण एवं संवर्धन करने को निरंतर प्रयास करने निर्माणाधीन योजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व एसई जल निगम ने चम्पावत में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्माणाधीन क्वैराला पंपिंग योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को कार्य में गुणवत्ता बनाए रखते हुए योजना को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसई जल निगम एलएम वर्मा, ईई एचसी भारती, ईई जल संस्थान आरके वर्मा, सहायक अभियंता जल निगम आरके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी