सीमा पर कांबिंग

टनकपुर: एसएसबी टीम ने चम्पावत व ऊधम सिंह नगर से लगे सीमा क्षेत्रों में कांबिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 05:16 AM (IST)
सीमा पर कांबिंग

टनकपुर: एसएसबी टीम ने चम्पावत व ऊधम सिंह नगर से लगे सीमा क्षेत्रों में कांबिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

57वीं वाहिनी एसएसबी के सेना नायक केसी राना व द्वितीय सेना नायक हरि प्रकाश सिंह की अगुवाई में एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने पूर्णागिरि मार्ग से लगे बूम एसएसबी कैंप से खटीमा मेलाघाट सीमा तक करीब 47 किमी. तक पैदल कांबिंग की। साथ ही सीमा क्षेत्र के लोगों से जानकारियां भी ली। सेना नायक ने कहा कि एसएसबी द्वारा समय समय पर सीमा क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है। उन्होंने लोगों से सीमा क्षेत्र में संदिग्ध लोग दिखाई देने पर इसकी सूचना एसएसबी कैंप में देने को कहा हैं। इस अभियान में एसएसबी के एसी विजेंद्र कुमार विजेंद्र मेहरा, मेडिकल ऑफिसर सोहेल खान, इंस्पेक्टर केशव राम, एसआई धीरज, चंदन सिंह, अमन, मनोज, काजला, भरत ठाकुर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी