महिला कल्याण अधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ बर्खास्त

महिला शक्ति केन्द्र चमोली में तैनात महिला कल्याण अधिकारी एवं वन स्टॉप सेंटर प्रभारी को बर्खास्त कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:12 AM (IST)
महिला कल्याण अधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ बर्खास्त
महिला कल्याण अधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ बर्खास्त

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: महिला शक्ति केन्द्र चमोली में तैनात महिला कल्याण अधिकारी एवं वन स्टॉप सेंटर में पैरामेडिकल स्टाफ के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी को अनुशासनहीनता के कारण बर्खास्त किया गया है। दोनों आउटसोर्स के माध्यम से इन पदों पर कार्यरत थीं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि उक्त महिला कल्याण अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व साथी काíमकों के साथ अभद्रता की शिकायतें मिल रही थीं। दोनों काíमकों को कई बार मौखिक और लिखित चेतावनी भी जारी की गई, परन्तु इनके कार्यो में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया। पूरे मामले को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के संज्ञान में लाया गया। जिलाधिकारी ने पूरे तथ्यों का परीक्षण करने के बाद दोनों काíमकों को बर्खास्त कर आउटसोर्स एजेंसी मै. टीडीएस कन्सल्टेंट प्रा.लि. मोहाली, चंडीगढ को वापस भेजने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी