डुमक,कलगोठ क्षेत्र को मिले सुविधाएं

गोपेश्वर चमोली जिले के सुदूरवर्ती डुमक कलगोठ क्षेत्र में सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 05:01 PM (IST)
डुमक,कलगोठ क्षेत्र  को मिले सुविधाएं
डुमक,कलगोठ क्षेत्र को मिले सुविधाएं

गोपेश्वर: चमोली जिले के सुदूरवर्ती डुमक कलगोठ क्षेत्र में सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में यातायात सुविधा के लिए सैंजी लग्गा मैकोट बेमरू मोटर मार्ग पीएमजेएसवाई के पास है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी सड़क पर निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। कई बार प्रदर्शन करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। निर्माण एजेंसी व प्रशासन के साथ हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि छूटे हुए सड़क का निर्माण दो माह में पूरा किया जाएगा। निर्माण शुरू किया गया। मगर कछुवा चाल से काम हो रहा है। बताया कि मोटर मार्ग के पुलों की डीपीआर अभी तक स्वीकृत ही नहीं हुई है। डुमक व स्यूंण गांवों में दूरसंचार सुविधा न होने की बात भी ग्रामीणों ने कही। ज्ञापनदाताओं में आइएस सनवाल, बहादुर ¨सह, कुलदीप ¨सह आदि शामिल हैं।(संस)

chat bot
आपका साथी