अंडर-16 स्कूल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले धीरज का गृह क्षेत्र में स्वागत

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: दिल्ली (नोएडा) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंडर-16 स्कूल इंडिया क्रिके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 06:26 PM (IST)
अंडर-16 स्कूल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले धीरज का गृह क्षेत्र में स्वागत
अंडर-16 स्कूल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले धीरज का गृह क्षेत्र में स्वागत

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: दिल्ली (नोएडा) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंडर-16 स्कूल इंडिया क्रिकेट कप पर उत्तराखंड की टीम को मिली जीत के उदीयमान खिलाड़ी चमोली जनपद के नंदासैंण (मालई) गांव निवासी धीरज रावत का गृहक्षेत्र व राइंका नंदासैंण पहुंचने पर स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंडर-16 क्रिकेट मुकाबलों के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यालय के व्यायाम शिक्षक सुरक्षित भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड के लीग मैच जम्मू व कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के साथ हुए और देशभर से आई 21 टीमों ने आयोजन में प्रतिभाग किया था, सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटक के साथ हुआ जिसमें धीरज रावत ने आतिशी पारी खेलते हुए 73 रनों का योगदान देकर फाइनल में स्थान बनाने में योगदान दिया। उत्तराखंड की टीम ने फाइनल मैच में राजस्थान को 17 रनों से पराजित कर विजय हासिल की। बताया कि उत्तराखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम में प्रदेशभर के 16 प्रतिभागी शामिल थे, जिसमें चमोली से धीरज रावत का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इससे पूर्व धीरज दो बार विद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नासिक महाराष्ट्र व इंदौर मप्र में प्रतिभाग कर चुका है। नंदासैंण राइंका प्रधानाचार्य मदन मोहन सेमवाल ने कहा कि छात्र धीरज के पिता भरत रावत शिक्षक हैं और परिजनों का खेलकूद में हर संभव सहयोग व रूचि भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

chat bot
आपका साथी