पांडुकेश्वर के छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 05:06 PM (IST)
पांडुकेश्वर के छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

संवाद सूत्र, पांडुकेश्वर: हिमाद समिति की ओर से क्राई नई दिल्ली के सहयोग से आपदा प्रभावित पांडुकेश्वर के छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

राजकीय इंटर कॉलेज पांडुकेश्वर में राजकीय इंटर कालेज के अलावा ओम विद्या मंदिर व प्राथमिक विद्यालय पांडुकेश्वर के सभी छात्र-छात्राओं को इंग्लिस रेपिडेक्स, कापियां, डिक्शनरी, ग्रामर बुक, जनरल नॉलेज व उत्तराखंड एयर बुक, प्रकार बॉक्स, पेंसिल आदि पठनीय सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए हिमाद समिति के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि वितरित की गई पठनीय सामग्री का उपयोग कर छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर इस क्षेत्र का गौरव बढ़ा सकते हैं। नवज्योति महिला कल्याण संस्थान के सचिव महानंद बिष्ट ने कहा कि हिमाद व क्राई की संयुक्त पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे इस प्रकार के कार्य सराहनीय हैं। पांडुकेश्वर की महिला मंगल दल अध्यक्षा रमा भंडारी ने बताया कि जून 2013 में आई आपदा से बच्चों की मानसिकता पर सबसे अधिक असर पड़ा। सरकार ने तो बच्चों के मानसिक विकास के लिए कुछ नहीं किया, परंतु हिमाद समिति ने बच्चों की मानसिक अवसाद से बाहर निकालने के लिए इस गांव में बाल गतिविधि सेंटर शुरू किया। राइंका पांडुकेश्वर की प्रधानाचार्य गीतारानी रावत ने कहा कि नि:संदेह छात्र-छात्राएं इस सामग्री का लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर ममता परमार, ज्योति भंडारी, गीता चौहान, रोशनी राणा, करुणा मिश्र जोशी, अनिल बिष्ट, रमेश चंद्र सती समेत कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी