दो सड़क बंद,44 गांव बर्फबारी से प्रभावित

गोपेश्वर तीन दिन से मौसम साफ रहने के बाद जिले में बर्फबारी से प्रभावित गांवों की मुश्किलें कम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:18 PM (IST)
दो सड़क बंद,44 गांव  बर्फबारी से प्रभावित
दो सड़क बंद,44 गांव बर्फबारी से प्रभावित

गोपेश्वर: तीन दिन से मौसम साफ रहने के बाद जिले में बर्फबारी से प्रभावित गांवों की मुश्किलें कम हो रही हैं। अब सिर्फ मलारी व पोखरी मोटर मार्ग बंद हैं। जिले में दो गांवों को छोड़ बिजली भी सुचारू हो गई है।

चमोली जिले में 44 गांवों में अभी भी बर्फबारी से दिक्कतें जारी हैं। जोशीमठ के 25,घाट सात,थराली12 ऐसे गांव हैं जहां पर बर्फबारी से जन जीवन अभी भी प्रभावित है। गांवों तक सड़क मार्ग भले ही सुचारू हो गए हों परंतु सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग अभी भी बर्फ से ढके हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही में दिक्कतें होनी स्वाभाविक है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों रास्तों में जमी बर्फ को हटाने में जुटी हैं। जिले में अभी मलारी हाईवे व गोपेश्वर पोखरी सड़क मार्ग बंद है। औली चोपता सहित अन्य मार्गो के खुलने से पर्यटकों सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है। जोशीमठ के बेनाकुली व लामबगड़ में अभी भी बर्फबारी से क्षतिग्रस्त बिद्युत लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। (संस)

chat bot
आपका साथी