चार घंटे बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: निर्माणाधीन सिरण-ऐंड मोटर मार्ग के मलबे के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 06:59 PM (IST)
चार घंटे बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
चार घंटे बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: निर्माणाधीन सिरण-ऐंड मोटर मार्ग के मलबे के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे आए दिन घंटों तक बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुवार को भी हाईवे पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चार घंटे यातायात बंद रहा। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें खड़ी रहीं।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों एक तरफ ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे कई बार मलबा आने से आवागमन बाधित हो रहा है। तो दूसरी तरफ कर्णप्रयाग-गौचर के मध्य गलनाऊं के पास सिरण-ऐंड मोटर मार्ग की कटिंग चल रही है। तीन माह पूर्व शुरू हुए इस कार्य के कारण आए दिन हाईवे जाम हो रहा है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार, आनंद सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग से हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिससे आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। इसके चलते बृहस्पतिवार को भी सुबह चार घंटे हाईवे बंद रहा। हांलाकि बाद में कर्णप्रयाग पुलिस व स्थानीय प्रशासन की निगरानी में वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग चित्रगुप्त ने बताया कि रुक रुक कर गिर रहे मलबे के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी