परियोजना कार्यालय के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जोशीमठ के हेलंग में परियोजना वाहन से गिरकर हुई मौत के मामले में गुस्साए ग्र

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 12:38 AM (IST)
परियोजना कार्यालय के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जोशीमठ के हेलंग में परियोजना वाहन से गिरकर हुई मौत के मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। बाद में कंपनी अधिकारियों व ग्रामीणों से वार्ता के बाद मुआवजे व आश्रितों को नौकरी देने पर सहमति बनी है। वहीं जोशीमठ पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

गौरतलब है कि बीते दिन निर्माणाधीन विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के बैराज में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे पल्ला के ग्रामीणों में शामिल हरीश भट्ट की घर लौटते हुए कंपनी की बस से गिरकर मौत हो गई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर परियोजना निर्माण कंपनी हिंदुस्तान के कौड़िया पीपलकोटी स्थित कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शव को कंपनी कार्यालय के गेट पर रखकर कंपनी के खिलाफ विरोध दर्ज किया। हिंदुस्तान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीएस सिंधला से हुई वार्ता के बाद सहमति बनी कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा वहीं एक आश्रित को नौकरी भी दी जाएगी। तब जाकर ग्रामीण माने। दूसरी ओर मृतक के भाई बीरपाल की तहरीर पर जोशीमठ कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि पुलिस वाहन चालक का पता लगाने व वाहन को सीज करने के लिए मौके पर रवाना हुई है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत बुटोला, जिला पंचायत सदस्य अनिल बिष्ट, भीम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र, युवक मंगल दल अध्यक्ष राकेश मोहन, ग्राम प्रधान मनवर सिंह रावत सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी